Pages

रविवार, १४ जून, २०२०

Bollywood memories 3

Bollywood memories by Manoharji Bhatkar .... Part 3.....
01.04.2020
सुप्रभात 🙏👏🎩, {Part No.2} हम भारत का नं 1 जादूगर अतुल की जादु देखें गे, जो मुंबईकर कोकणी है, उन्होंने सन 1992,94, 95,96 मे ऑल इंडिया और 93 में आशियां खंड के "SAARC" मैजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम नं. पाया था, बहु चर्चित *TIME'S* मैगजीन के प्रथम पृष्ठ पर चमकने का सौभाग्य उन्हें मिला था, कॉरपोरेट जगत के "तोशिबा,केनवुड,रिलायंस मोबाइल, ICICI Bank वगैरा के लिए और बहुत T.V. सीरियल के लिए मार्गदर्शन और काम कीया जिनमें "डिस्कवरी चैनल,कार्टून नेट वर्क का समावेश है,उन्हें मैजिक डायरेक्शन के लिए   "ZEE AWARD" से सन्मानित कीया गया था, उनके पिताश्री महादेव पी पाटील मेरे अच्छे दोस्त थे  जो अच्छा "कृष्णमूर्ति" भविष्य देखतें थे, हम हर शनिचर को "भंडारी मंडळ" दादर में मिला करतें थे।
......
सुप्रभात 👏🙏, 1 अप्रैल 1935 को संगीतकार *सी.अर्जुन* जी का जन्म कराची में हुआ था, लेकिन उनके परिवारवाले बडौदा में बसे थे, वह संगीतकार बुलोसी रानी के असिस्टेंट थे, बाद में उन्होंने खुद संगीत देना शुरू कीया लेकिन उनको बी ग्रेड सिनेमा मीले, उनके संगीत मे मिठास थी उनकी यादगार फिल्म थी " जय संतोषी माँ " इनके गानों ने धुम मचाई थी .
......
02.04.2020
सुप्रभात 🙏👏🎩, *रामनवमी* की शुभकामनाएं 🌹🌺, 1970 की सुपरहिट फिल्म *गोपी* का भजन, संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी।
......
05.04.2020
सुप्रभात 🙏👏🎩, आज 5 अप्रैल मुझे 1943 साल के गाने की याद आईं 😂🤣😅 यह गाना फिल्म तानसेन का है इसे संगीत दिया है "खेमचंद प्रकाश" जीने यह गाना वोह जमाने में पुरे देश में काफी लोकप्रिय था, इसे गाया और अभिनीत कीया है *के.एल.सहगल* जीने ।🌹🌺
.........
06.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, दिया जलाव कल रातको हुआ 😂🤣 कुदरतका नियम है अंधेरे के बाद उजाला होता है, यह सुंदर गाना *तलत-लता* जी के लिए संगीतकार सी.रामचंद्र जीने बनाया।
........
07.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में रवि कपूर का जन्म हुआ जो बॉलीवुड में *जंपिंग जॅक जितेंद्र* नाम से जाना जाता है 🤣 उसे पहला मोका व्ही.शांताराम जीने अपनी फिल्म "सेहरा" में दो मिनटों के लिए दिया था, राजेश खन्ना-अमिताभ के तुफान में भी वो बडी कामयाबी से चलता रहा, साऊथ इंडिया के निर्माताओं का वो कामयाब फेवरेट हीरो रहा। 👏🌹🎩
..........
09.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 9 अप्रैल 2009 को निर्माता निर्देशक *शक्ति सामंता* जी का मुंबई में देहान्त हुआ, पंजाब में जन्मे सामंता ने पढाई देहरादून की पढाई के साथ नाटकों में काम करना शुरू कीया, पढाई के बाद नौकरी के लिए वह मुंबई में आये नौकरी करते उन्होंने  फिल्म में काम ढूँढना शुरू कीया, इसी दरम्यान अशोक कुमार जी से उनकी पहचान हई उन्होंने सामंता को सलाह दिया अभिनय के बजाय निर्देशक का काम करो, यह सलाह मानके उन्होंने "बॉम्बे टॉकिज" में सहायक निर्देशक का काम करना शुरू कीया, 1957 मे उन्होंने खुद की *शक्ति फिल्म* कंपनी स्थापन कीं और पहली फिल्म बनाई "हावड़ा ब्रिज" वह सुपरहिट हुई, उनकी सभी फिल्मे कामयाब रही तीन फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का *फिल्म फेअर* अवार्ड मिला, वह सात साल "सेन्सार बोर्ड" के अध्यक्ष रहे।
........
सुप्रभात 👏🙏🎩, 9 अप्रैल 1948 अभिनेत्री *जया भादुड़ी* जी का जन्म दिन, उन्हें "सत्यजित रे" ने तेरा साल कीं उम्र में बांगला फिल्म "महानगर" में बाल कलाकार के रूप में पेश कीया, पढाई के बाद उन्होंने "भारतीय फिल्म-टेलीविजन इंस्टीट्यूट" का अभ्यास क्रम पुरा कीया, 1971 में उन्हें "ऋषिकेश मुखर्जी" ने हिंदी फिल्म *गुड्डी* मे पहला मोका दिया, उन्होंने कम फिल्मों में काम कीया लेकिन वह सभी फिल्मे कामयाब रही।🌹🌺💐
..........
11.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 11 अप्रैल 1904 हिन्दी फिल्म जगत का पहला "सुपरस्टार" *कुंदनलाल सहगल* जी का जन्म जम्मू में हुआ था, वह ऐसा अदाकारा था जो गाना गाके अभिनय करता था, बचपन से उन्हें गाना गाने का बडा शौक था इसलिए वह कोलकाता गयें बाद में मुंबई आये, अपनी फिल्मी कारकीर्द उन्होंने 16 जनवरी 1932 से शुरू कीं, 1935 में आई *देवदास* से वो रातोरात सुपरस्टार बने उनकी सभी फिल्मे म्यूजिकल हिट हुई थी, उन्हें शराब पीने की आदत लगी लीव्हर खराब होनेसे बहुत कम उम्र 42 उनका देहान्त हुआ। 🎩
.........
12.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, ईस्टर संडे कीं शुभकामनाएं 🌹,12 अप्रैल 1937 *शायर गुलशन बावरा* जी का जन्म पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिल्हे में हुआ जो अब पाकिस्तान मे है, फालणी के बाद बडे भाई के साथ वोह हिंदुस्थान मे आये, वोह नटखट स्वभाव के हुन्नरी इन्सान थे, पढाई के बाद नौकरी के लिए वह 1955 को मुंबई आये, नौकरी करते उन्होंने फिल्म में काम ढूँढना शुरू कीया वह अॅक्टर नहीं लेकिन शायर बनके कामयाबी हासिल की, उनका सही नाम "गुलशन झायदा" था लेकिन दोस्तोंने उन्हें गुलशन बावरा बना दिया 😂🤣 उनका पहला गीत लता जी से "कल्याणजी-आनंदजी" ने गवाँके लीया, उनके लिए उन्होंने सट्टा बाजार,उपकार,जंजीर, हाथ की सफाई के लिए बेहतरीन गीत लिखें, आर डी बर्मन पंचम  के लिये जादा गीत लिखें, औरों के लिए भी गीत लिखे।🎩

......
सुप्रभात 👏🙏🎩, 12 अप्रैल 1910 लेखक,गीतकार,निर्माता,निर्देशक *केदार नाथ शर्मा* जी का जन्म अमृतसर में हुआ, शिक्षा पूरी करके वह कोलकाता गयें बाद में 1931 को मुंबई आये, 1936 को पहली फिल्म "बेदाग" बनाई दुसरी "चित्रलेखा" उसमे मेहताब हिरॉईन थी, उन्होंने अनेक कामयाब फिल्मों का निर्माण किया, पृथ्वीराज कपूर के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी उन्होंने "राज कपूर,मधुबाला,गीताबाली और तनुजा" को फिल्म में पहला मोका दिया, अपना लडक़ा अशोक शर्मा के लिये 1961 में उन्होंने फिल्म बनाई "हमारी याद आयेगी" संगीत था *स्नेहल भाटकर" जी का गाया "मुबारक बेगम" जीने रचेता खुद थे।
...........
13.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 13 अप्रैल 1973 को *बलराज सहानी* जी का मुंबई में देहांत हुआ  उनका जन्म रावलपिंडी में हुआ था,महात्मा गांधीजी के साथ उनके अच्छे सबंध थे वह रावलपिंडी से "शांति निकेतन" आये, वहाँ से वह 1941 से 44 तक इंग्लैंड BBC में काम करके वापस दिल्ली में आये *इप्टा* मे सक्रिय होनेसे "ए.के.अब्बास" जीने उन्हें 1945 मे पहला मोका दिया फिल्म का नाम था "धरती के लाल" बादमे निर्माता निर्देशक *फणी मुझुमदार-बिमल रॉय* जीने उन्हें चोटीपर पहुंचा दिया उनकी सभी फिल्मे कामयाब रही वह अच्छे लेखक थे, भारत सरकार ने उन्हें 1969 को *पद्मविभूषण* से सन्मानित कीया था . 🌹🌹🌹
.......

14.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 14 अप्रैल 1919 को मशहूर गायिका *शमशाद बेगम* जी का जन्म लाहोर मे पारंपरिक परिवार में हुआ था,बचपन में उनकी आवाज़ सुनकर स्कूल मास्टर ने उन्हें प्रार्थना करने का काम सौंपा था, उनके पिताजीको गाना गवाना पसंद नहीं था लेकिन उनके मामाजान ने उनका हौसला बढाया, 16 साल की उम्रमें उनसे संगीतकार गुलाम हैदर जीने गाना गवांके लीया, उन्होने फिल्म *खजांची* मे गाके अपनी शुरुआत करके बुलंदी पर पहुंची, वह चोटीपर थी तब लता जी की शुरुआत हुई थी, उस वक़्त के सभी संगीतकारों के साथ उन्होंने काम कीया ओ पी नय्यर जीने कहा इनका आवाज़ मंदिर में बजनेवाली घंटा जैसा है, उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो-लाहोर केंद्र में काम कीया भारत सरकार ने उन्हें *पद्मभूषण* पुरस्कार से नवाजा, उन्होंने "योगेश बात्रा-लेफ्टिनेंट जनरल" जीसे शादी की 🌹🌹🌹
.........
17.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, अपने देश में हरएक प्रांत की अलग अलग बोली-भाषा है और इन सभी को सुनने में मिठ्ठास है, हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गायकों ने प्रादेशिक फिल्म में गाना गाकर उनकी शान बढाई है, 1960 मे *मन्ना डे* जी ने मराठी मे एक रागदारी गीत गाया था, फिल्म *वरदक्षिणा* गीत रचेता *ग.दी.माडगुळकर* जी और संगीतकार है *वसंत पवार* जी.... 🌹
........

सुप्रभात 👏🙏🎩, 17 अप्रैल 1951 फिल्मी खलनायिका और डान्सर *बिंदु* का जन्म बलसाड-गुजरात में हुआ, उनका पुरा नाम बिंदु नानुभाई देसाई उनके पिताजी फिल्म प्रोड्यूसर थे और माताजी जोस्ना स्टेज अॅक्ट्रेस थी, उन्हें बचपन से नृत्य का शौक था वह ग्यारह साल की थीं तब उनके पिता का देहान्त हुआ और परिवार कीं जिम्मेदारी उनके सर पर आयी, बाल कलाकार के रूप में उन्होंने 1962 मे फिल्म *अनपढ* मे माला सिन्हा के लडकी का रोल निभाया और मॉडलिंग करती रही, संगीतकार लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल के *लक्ष्मीकांत कुडालकर* उसके बहनोई थे उनका रिकॉर्डिंग देखनेके लिए वह गईं थी वहाँ *राज खोसला* जीने उन्हें देखा और फिल्म मे कम करेंगी क्या पूँछा उनके हा कहने पर उन्हे मौका दिया फिल्म थी *दो रास्ते* जो सुपरहिट हुई, *मोना जान* के रूप से वह अजित के साथ हिट रही, वह आज भी दूर दर्शन पर कार्यरत है, 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने पडोसी बॉयफ्रेंड बिजनेसमेन *चंपकलाल झव्हेरी* से शादी की ...... 🌹🌹🌹
..........
18.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 18 अप्रैल 1962 खुबसूरत अदाकारा *पूनम ढिल्लो* का जन्म कानपुर (उ.प्र.) में हुआ, बचपन और पढाई चंडीगढ़ में हुई जब वह 16 बरसकी उम्र में उन्होंने *फेमिना मिस* के लिये अर्जी की और वह चुनी गयी, उन्हे दिल्ली बुलाया गया उनकी तस्वीरें देख के निर्माता निर्देशक *यश चोपड़ा* जी ने 1979 मे अपनी मल्टी स्टार कास्ट फिल्म *त्रिशूल* मे पहला मोका दिया, उसी वक्त से वह बुलंदी पर पहुंचती गईं आज वह दूरदर्शन धारावाहिकों में कार्यरत है.... 🌹🎩
........

सुप्रभात 👏🙏🎩, 18 अप्रैल 1916 बुजुर्ग अभिनेत्री *ललीता पवार* जी का जन्म येवला-नासिक में हुआ था, उनका सही नाम अंबा लक्ष्मणराव सगुण उन्होंने 9 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कीया, खल भुमिका में वह माहिर थी लेकिन *राज कपूर* जी के साथ उनके मन को छूने वाले मिस डिसा जैसे शॉट थे, उनकी धारावाहिक *रामायण* अभी दूर दर्शन पर शुरू है ...... 🌹
.........

20.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 20 अप्रैल 1970 मशहूर गीतकार *शकील बदायुनी* जी का देहान्त 53 साल की उम्र में डायबीटीस से बॉम्बे हॉस्पिटल में हुआ, उनका जन्म उ.प्र.के बदायुनी गाव में 1916 मे हुआ था उनका अरेबिक,फारसी,उर्दू और हिंदी भाषाओंपर प्रभुत्व था उन्होंने अलिगढ मुस्लिम विद्यापीठ से B.A. उपाधि प्राप्त की थी, उन्होंने  मुशायरों के कार्यक्रम करनें के लिए देश में घुमते-फिरते रहकर अपना नाम बनाया था,हिंदी फिल्म में काम करने के लिये 1944 को मुंबई आये और निर्माता "ए.आर.करदार" और "नौशाद" जी से मीले, उन्होंने 1947 मे गाना लिखनेका पहला मोका दिया फिल्म *दर्द* के लिये बोल थे *अफसाना लिख रही हू दिले बेकरार का* और गाया था *उमा देवी* याने हास्य अभिनेत्री *टुनटुन* जी ने यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ और शकील जी रातोरात चोटीपर पहुंचे,निर्माता *विजय भट्ट बैजु बावरा* के धार्मिक गानों के लिए कवि *प्रदीप* जी को लेना चाहते थे लेकिन नौशाद जी के कहने पर उन्होंने शकील जी को लिया आगेका इतिहास *ओ दुनिया के रखवाले* सबको पता है, उन्होंने लगातार 89 फिल्म के लिए गाने लिखे और वह सभी के सभी हिट हुये, *भारत सरकार ने उनके सन्मान में 5 ₹ पोस्ट टिकट प्रदर्शित कीया* उन्हें "श्रद्धांजली" अर्पित की ... 👏🌹
.........
सुप्रभात 👏🙏🎩, 20 अप्रैल 1948 खुबसूरत अदाकारा *बबिता* जी का जन्म मुंबई में हुआ, उनके पिता *हरी शिवदासानी* फिल्मों में काम करते थे, बबिता कीं पढाई पुरी होंने के बाद उनके पिता ने निर्माता निर्देशक *जी.पी.सिप्पी* को बेटी के बारें में बताया और सिप्पी साहब ने उन्हें मौका दिया,अपनी फिल्मी कारकीर्द मे उन्होंने 78 फिल्मों में काम कीया, उनकी फिल्मे  म्यूजिकल हिट हुई थी, 6 नोव्हेम्बर 1971 मे *रणधीर कपूर* के साथ शादी करके बबिताने अपने फिल्मी जीवन को अलविदा कीया... 🌹
............

22.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 22 अप्रैल 1914 हिंदी फिल्म जगत की बडी हस्ती *बी.आर.चोपड़ा* जी का जन्म "लुधियाना" पंजाब प्रांत में हुआ,उनका पुरा नाम "बलदेव राज चोपडा" उन्होंने एम.ए.तक पढाई लाहौर मे पुरी करके फिल्म पत्रकारिता शुरू की विभाजन के बाद वह दिल्ली आये फीर वहाँ से मुंबई आये, 1951 को अशोक कुमार (डबल रोल) लेकर *अफसाना* बनाईं वह जबरदस्त हीट हुई और फिल्म बनाने का सिलसिला शुरू हुआ, उनकी हरएक फिल्म सामाजिक विषय पर आधारित रहती थी, उनकी सभी फिल्मे कामयाब रही, शायर शकील बदायुँनी ने अपने दोस्त एन.दत्ता(नाईक) की उनके पास सिफारिश करके उन्हें संगीतकार बनाने का मौका दिया फिल्म थी *धुल का फुल* 1954 मे  बी.आर.फिल्म कं. बनाके *नयादौर* बनाईं वह जबरदस्त हीट हुई, बिगर नाच गाने की *कानुन* बनाईं वह हीट हुई, साधना,गुमराह,हमराज,वक़्त जैसी फिल्में बनाई भारत सरकार ने उन्हें 1994 मे फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ *दादासाहेब फालके* पुरस्कार से नवाजा, उनकी धारावाहिक *महाभारत*  काफी लोकप्रिय रही, उनको अभिवादन करते हैं.... 🌹
...........
24.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, अपने देश में हरएक प्रांत की अलग अलग बोली-भाषा है और इन सभी को सुनने में मिठ्ठास है, हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गायकों ने प्रादेशिक फिल्म में गाना गाकर उनकी शान बढाई है, पहाडी आवाज़ के जादूगर *महेन्द्र कपूर* जी ने मराठी मे सबसे जादा गीत गाये हैं.... 🌹

27.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, 27 अप्रैल 2009 अभिनेता निर्माता निर्देशक *फीरोज खान* जी का मुंबई में देहांत हुआ, बैंगलोर में जन्मे उन्होंने मुंबई में आके 1960 को फिल्म में पहला कदम रखा, शुरू मे सॅमसन टारझन चार दरवेश जैसे बी ग्रेड सिनेमा में काम करते रहे, उन्हें 1965 में अच्छा काम मीला फिल्म *ऊंचे लोग* मे बी.आर.चोपड़ा की *आदमी और इन्सान* के लिये उन्हें सहायक अभिनेता के रूप में *फिल्म फेअर अवार्ड* मीला, 1980 तक वो काम करते रहे, उन्होंने निर्माण कीं हुई  *अपराध से लेके वेलकम* तक सभी फिल्मे सुपरहिट हुई उनको *आदरांजली* अर्पित करते हैं.... 🌹🌹🌹
.......
30.04.2020
सुप्रभात 👏🙏🎩, कल 29 अप्रैल 2020 बेहतरीन अदाकारा *इरफान खान* जी का देहान्त हुआ, उनको *श्रद्धांजली* अर्पित करते हैं 👏🌹और उनकी जीवन के बारें में जानकारी करते हैं.... 😭😭😭
.......
सुप्रभात 👏🙏🎩, 30 अप्रैल 2020 मशहूर अभिनेता *ॠषि कपूर* जी का मुंबई में देहांत हुआ, उनको *श्रद्धांजलि* 🌹अर्पित करते है ....
..........

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा